Adipurush ban in MP: फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग हुई तेज, पीसी शर्मा ने सनातन धर्म का बताया अपमान, हिंदू सेना ने भी लगाई याचिका
पीसी शर्मा ने कहा इस फिल्म ने सनातन भावनाओं का अपमान किया है। पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार BJP सरकार के राज में ये फिल्म कैसे चल रही है। इसे बैन कर देना चाहिए।;
भोपाल : फिल्म आदिपुरुष ने जहां रिलीज़ के पहले दिन बम्पर कमाई की तो वही फिल्म को देखने के बाद बैन लगाने की मांग भी तेज हो गई है। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म को देखने के लिए गोविंग सिंह राजपूत के बेटे पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपने सहकर्मियों के साथ रामायण आधारित फिल्म आदिपुरुष देखी। इस दौरान उन्होंने फिल्म के कुछ दृश्य को आपत्तिजनक बताते हुए बैन करने की मांग की है। इसके साथ ही आकाश ने आगे कहा कि फिल्म हमारे धर्म और आस्था पर प्रहार है, ऐसी फिल्म का बहिष्कार करें।
संस्कृति बचाओ मंच ने सीएम शिवराज से फिल्म पर बैन की मांग
तो वही इस कड़ी में अब संस्कृति बचाओ मंच ने भी अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि सेंसर बोर्ड पैसे लेकर फिल्मे रिलीज़ कर रही हैं। उनका कहना है कि आदिपुरुष मूवी ने सनातन संस्कृति का अपमान किया है। फिल्म पर जल्द से जल्द बैन लगाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की है।
पीसी शर्मा ने फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग की
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भी फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की बात कही।पीसी शर्मा ने कहा इस फिल्म ने सनातन भावनाओं का अपमान किया गया है। पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिरकार BJP सरकार के राज में ये फिल्म कैसे चल रही है। इसे बैन कर देना चाहिए।
हिंदू सेना ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई याचिका
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष हाल ही में फ्राइडे यानि की16 जून को रिलीज़ हुई है। जिसके बाद से फिल्म के डायलॉग की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।तो वही इस फिल्म को लेकर हिंदू सेना भी विरोध करते हुए बैन लगाने की मांग की है। इसके साथ ही फिल्म को लेकर हिंदू सेना हाई कोट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में हिंदू सेना ने फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की मांग की है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन और सैफ अली खान ने क्रमशः राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।