BHOPAL; MP में डेंगू का प्रकोप जारी, राजधानी में मरीजों की संख्या पहुंची 770 के पार, रोक लगाने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम

बात दें कि हाल ही में राजधानी में डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए है। जिसके चलते भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 775 तक पहुंच गई है। जो कि पिछले साल की तुलना मे अधिक है। बता दें कि साल 2022 में डेंगू के 675 केस सामने आए थे जबकि इस साल अकड़ा 775 पर पहुंच गया है।;

Update: 2023-11-21 07:43 GMT

भोपाल ; मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर में भी डेंगू ने पैर पसारे हुए है। बात दें कि हाल ही में राजधानी में डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए है। जिसके चलते भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 775 तक पहुंच गई है। जो कि पिछले साल की तुलना मे अधिक है। बता दें कि साल 2022 में डेंगू के 675 केस सामने आए थे जबकि इस साल अकड़ा 775 पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले अब तक 100 मरीज अधिक डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इधर, स्वास्थ अमला डेंगू पर काबू पाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन इसके बाद भी मरीजों की संख्या घटने की जगह बढ़ते ही जा रही है।

राजधानी में डेंगू के 14 नए मरीज सामने आए

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम लगातार शहर के हर क्षेत्र दौरा कर फांगिंग का काम कर रही है। लेकिन इसके बाद भी सर्वे में हर सौ में से पांच फीसदी घरों में लार्वा मिल रहा है। सोमवार को 67 सैंपल जांचे गए, इनमें से 14 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाए गए। वहीं, डेंगू के साथ-साथ चिकिनगुनिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं। बात करें ग्वालियर की तो यहां आज डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं। आकड़ों को देखते हुए यह तो साफ़ है कि डेंगू पर रोक लगाने में स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तरह से नाकाम है। 

Tags:    

Similar News