रोहित की 79 रजिस्ट्री रद्द कराने कोर्ट पहुंचा विभाग, 16 की चल रही जांच

राजधानी की विवादित रोहित हाउसिंग सोसायटी के 79 गैर सदस्यों की रजिस्ट्री शून्य करने की तैयारी कर ली गई है। जिसके लिए सहकारिता विभाग ने कोर्ट में केस लगा दिया है। साथ ही 16 अन्य रजिस्ट्रियों की जांच भी प्रशासक ने शुरू कर दी है।;

Update: 2023-01-17 15:41 GMT

सहकारिता विभाग ने कोर्ट में लगाया केस

भोपाल। राजधानी की विवादित रोहित हाउसिंग सोसायटी के 79 गैर सदस्यों की रजिस्ट्री शून्य करने की तैयारी कर ली गई है। जिसके लिए सहकारिता विभाग ने कोर्ट में केस लगा दिया है। साथ ही 16 अन्य रजिस्ट्रियों की जांच भी प्रशासक ने शुरू कर दी है। 

रोहित सोसायटी में पूर्व में संचालक मंडल ने हेराफेरी करते हुए गैर सदस्यों को प्लाट बेच दिए थे। ऐसी करीब 129 रजिस्ट्रियां कराई गई हैं। यह रजिस्ट्रियां शून्य होती हैं तो सदस्यों को प्लाट मिलने का रास्ता खुलेगा। सहकारिता निरीक्षक व प्रशासक मुकुंद राव भाईसारे ने बताया कि समिति में गैर सदस्यों को कराई गई रजिस्ट्री को शून्य कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस मामले में कलेक्टर गाइडलाइन की राशि जमा करानी पड़ती है। जल्द समिति की तरफ से राशि जमा कराकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। - 16 लोगों को नोटिस दिया, कोई नहीं आया समिति में 79 लोगों की रजिस्ट्री शून्य कराने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही 16 अन्य लोगों की पड़ताल भी विभाग ने शुरू कर दी है। इन लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन जो पते विभाग के पास दर्ज हैं, उस पर कोई नहीं मिला।

चुनाव कराने की तैयारी 

विभाग ने रोहित के चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सदस्यों की सूची अपडेट की जा रही है। इसमें मूल सदस्यों को शामिल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक-दो माह चुनाव कराए जा सकते हैं।  

Tags:    

Similar News