भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों के मंदिर में भी नंदी की मर्ति को भक्त पिला रहे दूध और पानी

कोई लोटे से तो कोई चम्मच से नंदी को दूध और जल पिला रहे है।;

Update: 2022-03-05 13:42 GMT

भोपाल । राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और जल पिए जाने की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी है। यह खबर देखते ही देखते श्रध्दालुओं के बीच आग की तरह फैल गई। जिसके बाद शिव मंदिरों में नंदी को दूध पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी।भोपाल, बैतूल, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, देवास, खरगोन, शहडोल सहित अन्य शहरों में के शिव मंदिरों में लोग पहुंचने लगे। राजधानी के कटारा हिल्स,बरई स्थित गौरीशंकर परिसर में स्थित प्राचीन माता मंदिर में नंदी महाराज के दूध पीने की घटना के बाद यहां पर भक्तों का तांता लग गया। कोई लोटे से तो कोई चम्मच से नंदी को दूध और जल पिला रहे है। इसी तरह पुराने भोपाल के शिव मंदिरों व नेहरू नगर,गोविंदपुरा और अयोध्या नगर के मंदिर में भी नंदी की प्रतिमा को भक्त दूध पिला रहे है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें भगवान शंकर,गणेश व श्रीकृष्ण भगवान के दूध पीते हुए वीडियों व फोटो आदि देखने को मिल चुके है। मां चामुंडा दरबार के पुजारी गुरू पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि फाल्गुन का महीना चल रहा है और अभी हालही में महाशिवरात्रि के चलते इन दिनों शिव महोत्सव चल रहे है। देश शिव भक्ति में पूरी तरह से डूब चुका है, हर तरफ हर-हर महादेव और नम: शिवाय का मंत्र ही सुनाई दे रहा है। फाल्गुन के इस शिवमय मौसम में हर साल एक बात सुनने में आ ही जाती है, वो ये कि देश में कहीं न कहीं मूर्तियों या नंदी के दूध पी रहे हैं। यह भक्तों की आस्था व भक्ती का नतीजा है।

Tags:    

Similar News