Bhopal automobiles news: इस बार धनतेरस दिवाली पर बिके 11 हजार में वाहनों के ढाई हजार कार्ड हुए प्रिंट, डीलरों ने समय पर नहीं भेजे दस्तावेज

धनतेरस, दीपावली पर 11 हजार से भी अधिक वाहन बिके। इस त्यौहारी सीजन में बिक्रे वाहनों की अब तक आरटीओ में करीब दस हजार फाइलें पहुंच व चुकी हैं। इनके शुक्रवार तक ढाई हजार कार्ड प्रिंट हो चुके हैं। शनिवार, रविवार व सोमवार की छुट्टी होने के चलते आवेदकों को मिल नहीं सके थे।;

Update: 2023-11-28 03:12 GMT

Bhopal automobiles news: भोपाल। आटोमोबाइल डीलरों ने त्योहारी सीजन पर खूब वाहनों की बिक्री की। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद जरूरी कागजात आरटीओ समय पर उपलब्ध नहीं कराए। अब धीरे-धीरे शहर के अलग-अलग डीलर अपने कर्मचारियों के जरिए वाहनों के पंजीयन कार्ड बनवाने के लिए बेचे गए वाहनों की फाइलें पहुंचा रहे हैं।

नवरात्र, धनतेरस, दीपावली पर 11 हजार से भी अधिक वाहन बिके। इस त्यौहारी सीजन में बिक्रे वाहनों की अब तक आरटीओ में करीब दस हजार फाइलें पहुंच व चुकी हैं। इनके शुक्रवार तक ढाई हजार कार्ड प्रिंट हो चुके हैं। शनिवार, रविवार व सोमवार की छुट्टी होने के चलते आवेदकों को मिल नहीं सके थे। लेकिन अब मंगलवार से यह कार्ड आवेदकों को मिल सकेंगे। इसके चलते मंगलवार को आरटीओ में

अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल अधिक देखने को मिल सकती है। इससे आरटीओ की पंजीयन शाखा के कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आरटीओ में एक दिन में 500 तक वाहनों की फाइलें आरटीओ पहुंच रही हैं। एक साथ इतने वाहनों के पंजीयन कार्ड बनाने के लिए आरटीओ में एक अलग से खिड़की को व्यवस्था की गई है।

Tags:    

Similar News