धार : किसानों के आशियाने में लगी आग, जेवरात-फसल समेत सब जलकर खाक
आदिवासी किसानों ने बताया कि लाखों रूपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सोना-चाँदी, कपास, गेहू, सोयाबीन, कपङे, मोटरसाइकिल जला। पढ़िए पूरी खबर-;
धार। जिले में आग लगने से आदिवासी किसानों के घर जलकर राख हो गये। घर में रखे सोना, चांदी, अनाज, सोयाबीन, कपास और मोटरसाइकिल आदि का नुकसान हुआ है। फ़िलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है। मामला धार जिले के गंधवानी विकासखंड के ग्राम पंचायत लेट गांव का है, जहां चोटिया खेड़ी नामक जगह पर आग लगने से मकान जलकर राख हो गए।
घटना रात की बताई जा रही है। इस घटना में घर में रखा सामान सहित जेवरात सोना चांदी और फसल सोयाबीन कपास आदि भी जलकर खत्म हो चुके हैं। मकानों के जलकर राख होने से महिलाएं रोती और बिलखती की नजर आई।
बताया जा रहा है के रात्रि को सब सो रहे थे तभी बनसिंह कलसिह थानसिह जुवानसिंह के घर मे आगजनी हुई। सूचना मिलते ही गंधवानी तहसील का प्रशासकीय अमला जिसमें नायब तहसीलदार आदि रात को चोट्टीयाखेङी पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आगजनी पर काबू पाया गया लेकिन गरीबों के आशियाने पूरी तरह से उजड़ गए।
आदिवासी किसानों ने बताया कि लाखों रूपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सोना-चाँदी, कपास, गेहू, सोयाबीन, कपङे, मोटरसाइकिल औए रोजमर्रा का सामान सब जल कर नष्ट हो गया।