Dheerendra Shastri Katha Bhopal : भोपाल में इस दिन से लगेगा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार
राजधानी में एक बार फिर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग धार्मिक आयोजन कराने जा रहे है। इस बार बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भोपाल के नरेला विधानसभा में लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। बाबा बागेश्वर 16 सितंबर से तीन दिन 18 तक राजधानी भोपाल में अपना दिव्य दरबार लगायेगे।;
भोपाल। राजधानी में एक बार फिर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग धार्मिक आयोजन कराने जा रहे है। इस बार बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भोपाल के नरेला विधानसभा में लगने जा रहा है। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। बाबा बागेश्वर 16 सितंबर से तीन दिन 18 तक राजधानी भोपाल में अपना दिव्य दरबार लगायेगे। दिव्य दरबार में लोगो की समस्याओं का हल पर्चे के माध्यम से बताएंगे।
15 को निकलेगी शोभा यात्रा
बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय दिव्य दरबार लगाने के लिए 15 की सुबह राजधानी पहुंच जायेगे। 15 सितंबर को करोंद क्षेत्र से भव्य शोभा यात्रा निकाली जएगी। नरेला विधानसभा के करोंद क्षेत्र से शोभा यात्रा रेलवे स्टेशन होते हुए अशोका गार्डन तक निकलेगी। 10 से 14 जून तक नरेला विधानसभा के करोंद क्षेत्र में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा का आयोजन हो चुका है। चुनावी वर्ष में चार महीने में यह दूसरा बड़ा धार्मिक आयोजन भोपाल में होने जा रहा है।