नलखेड़ के बंगलामुखी माता मंदिर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया हवन
आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नलखेड़ा के सुप्रसिद्ध बंगलामुखी माताजी मंदिर में पंहुचे। जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ माताजी की पूजा की।;
छतरपुर। आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नलखेड़ा के सुप्रसिद्ध बंगलामुखी माताजी मंदिर में पंहुचे। जहां उन्होंने विधि-विधान के साथ माताजी की पूजा की। मालूम हो कि धीरेंद्र शास्त्री बीती रात मंदसौर जिले के खेजड़िया गांव में हनुमंत कथा के आयोजन में गए थे। कथा समापन के बाद वे वापस लौटते समय आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा में बंगलामुखी माताजी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हवन किया। विशेष पूजा के बाद वे रात में ही छतरपुर रवाना हो गए। इस दौरान पुजारी सहित भक्तगणों ने उन्हें घेरे रखा। साथ ही उनकी सुरक्षा में पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।