Dhirendra Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, बालाघाट में कथा का विरोध
भोपाल। मध्य प्रदेश सहित देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अब सुरक्षा के घेरे में नजर आएंगे। कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।;
भोपाल। मध्य प्रदेश सहित देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अब सुरक्षा के घेरे में नजर आएंगे। कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।उन्हें वाई केटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने भी आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच ने आदेश जारी करते हुए सभी राज्यों को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी है।
सुरक्षा के घेरे में...
एंड आर्डर ने राज्यों के डीजीपी, एडीजी और आईजी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सूचना दी है। यह कहा गया है कि केंद्र सरकार की तरह से वाई केटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके अनुसार प्रोटोकाल का पालन किया जाए। कुछ समय पहले शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। वाई सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो होते हैं। पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं।
एक शख्स ने किया था धमकी भरा फोन: बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकी भरा फोन किया था। कॉलर ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो। इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
बालाघाट में कथा का विरोध
इधर, बालाघाट जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. शास्त्री का वनवासी राम कथा का आयोजन विवादों में है। इस कार्यक्रम का आदिवासी समाज जमकर विरोध कर रहा है। समाज ने इस कार्यक्रम से पेसा एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वहीं वनवासी शब्द पर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम निरस्त करने की मांग की है।