Dhirendra Shastri: मंदसौर में धीरेंद्र शास्त्री का लगेगा 4 दिवसीय दिव्य दरबार, इस दिन से शुरू होगी कथा
धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार एक बार फिर मध्यप्रदेश के मंदसौर में लगने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चालू है। जहां पर वो अपने भक्तों को हनुमान कथा सुनाएंगे।;
भोपाल : पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपने भक्तों के लिए जगह जगह भव्य दरबार का आयोजन कर रहे है। ताकि वे लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर सके। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार एक बार फिर मध्यप्रदेश के मंदसौर में लगने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चालू है। जहां पर वो अपने भक्तों को हनुमान कथा सुनाएंगे।
4 दिन लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार
जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दरबार इस महीने यानि की 6, 7, 8, 9 जून को लगने वाला है। इस कथा का आयोजन मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के खेजडिया में किया गया है। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक मित्तल भी वहां पहुंचेंगे और भजनों की प्रस्तुति करेंगे। वहीं, इस बार लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।
दरबार में अक्सर भक्तों का जनसैलाब लगा रहता है
बता दें कि बागेश्वर सरकार की कथा सुनने दूर दूर से लोग पहुंचते है। ताकि वो अपने समस्या का समाधान पा सके। बाबा के दरबार में अक्सर भक्तों का जनसैलाब लगा रहता है। पंडित जी के आगमन की खबर सामने आने के बाद उनका बेसब्री से भक्त गण्ड इंतजार करती हुई नजर आ रहे है।
बागेश्वर महाराज को मिली वाई केटेगरी की सुरक्षा
इसके साथ आपको ये भी बता दें कि हाल ही में सरकार द्वारा बागेश्वर महाराज को वाई केटेगरी की सुरक्षा दी गई है। कुछ वक़्त पहले उन्हें जान से मरने की धमकी मिली थी। जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से उनके y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है। इस कैटेगरी में एक या दो कमांडो होते हैं।इसके साथ ही पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा के घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं। जो पंडित जी को एक सुरक्षा कवच प्रदान करते है।