CHHATARPUR NEWS; मतदान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री की लोगों से अनोखी अपील, कहा - सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है। जिसमे वो लोगों से भारी संख्या में मतदान डालने की अपील कर रहे है। साथ ही यह भी कह रहे है कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।;

Update: 2023-11-16 12:55 GMT

छतरपुर ; मध्यप्रदेश में चुनाव होने में अब सिर्फ 12 घंटों का समय रह गया है। प्रदेश में कल 230 विधानसभा सीटों पर 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने लिए अगले 5 साल की सरकार का फैसला करेगी। इसी कड़ी में चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दलों ने घर घर जाकर जनसंपर्क कर वोटर्स से मतदान की अपील की और अपने पार्टी के लिए समर्थन मांग की । इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है। जिसमे वो लोगों से भारी संख्या में मतदान डालने की अपील कर रहे है। साथ ही यह भी कह रहे है कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। बागेश्वर महाराज का लोगों को जागरूक करने का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वोटिंग से पहले ‘बागेश्वर वाले बाबा’ ने की लोगों से अपील

17 नवंबर को प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने है। जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी वीडियो में कहा, ”हमारा भारत बड़ा अद्भुत देश है. यहां अश्व दान, गौदान, वस्त्र दान, दीपावली पर दीप दान होता है. मध्य प्रदेश के वासियों आपको बताने में हर्ष हो रहा है कि 17 तारीख को एक और महोत्सव आने वाला है. क्या आपको पता है? 17 तारीख को है मतदान..इसलिए आप सभी स्नेहीजन राष्ट्रहित के लिए अपने परिवारजनों, ईष्ट मित्रों के साथ वोट डालने जरुर जाएं. सारे काम छोड़ दो-सबसे वोट दो. सनातन हित के लिए राष्ट्रहित के लिए सपविरा घर से बाहर निकलकर मतदान जरुर करें.”

Tags:    

Similar News