mp politics : भाजपा छोड चुके ध्रुव प्रताप सिंह मंगलवार को समर्थकों के साथ कांग्रेस की ले सकते हैं सदस्यता, जारी है दल - बदल

मध्यप्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनावों के आते-आते, उठा-पठक का दौर जारी है। अलग-अलग प्रमुख दलों के नेता इन दिनों राजनीतिक पार्टियॉं बदलते हुए नजर आ रहे हैं। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।;

Update: 2023-06-19 14:31 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की राजनीति (politics) में विधानसभा चुनावों (election) के आते-आते, उठा-पठक का दौर जारी है। अलग-अलग प्रमुख दलों (parties) के नेता (leaders) इन दिनों राजनीतिक पार्टियॉं बदलते हुए नजर आ रहे हैं। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

अब खबर है कि ध्रुव 20 जून मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो कर सदस्यता ग्रहण करेंगे। पिछले दिनों ध्रुव ने भाजपा से खफा होकर अपना इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी पर कई आरोप भी लगाये थे। कुछ महीनों पूर्व भी उन्होंने बयान दिया था जिसे पार्टी ने नजर अंदाज कर दिया था।

ध्रव ने लगाया था आरोप

भाजपा से छोडकर इससे पूर्व दीपक जोशी, यादवेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हो चुके है। वहीं कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की भी कमी नहीं है। प्रमुख दलों के नेता अपने कयास के अनुसार फेर बदल करने में मशगूल हैं। जिससे भाजपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी जीत को लेकर दंभ भर रही हैं।

इसी कडी में कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का भेजा था। ध्रुव ने यह आरोप लगाया है कि पार्टी और संगठन अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुका है, इस कारण उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। 

Tags:    

Similar News