mp news : दिग्विजय सिंह ने मृतक वेदिका के परिजनों से की मुलाकात, पुलिस पर उठाया सवाल

जबलपुर में कुछ दिनों पहले एक कथित भाजपा नेता की गोली से हुई वेदिका ठाकुर की मौत पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। मृतका के परिजनोंं से मुलाकात करते हुए दिग्विजय ने आरोपी पर कडी कार्रवाई करवाने और पीडित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है।;

Update: 2023-07-17 12:29 GMT

जबलपुर। जबलपुर (jablpur) में कुछ दिनों पहले एक कथित भाजपा नेता (bjp leader) की गोली से हुई वेदिका ठाकुर (vedika thakur) की मौत पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह (digvijay singh) उनके परिजनों से मुलाकात (meeting) करने पहुंचे। मृतका के परिजनोंं से मुलाकात करते हुए दिग्विजय ने आरोपी पर कडी कार्रवाई करवाने और पीडित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है।

दिग्विजय सिंह से मुलाकात करते हुए मृतका के परिजनों ने इस मौके पर आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की बात कही। मृतका के परिजनों ने दिग्विजय सिंह को वेदिका के साथ हुई प्रताड़ना का जिक्र किया गया। दिग्विजय ने परिजनों को ढांठस बंधाते हुए कार्रवाई में भागीदारी देने की बात कही। दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक शख्स एक लड़की को सरेआम गोली मार देता है और पुलिस उसे बचाने की कोशिश करती है।

आरोपी ने मार थी गोली

बता दें कि जबलपुर में 16 जून को प्रियांश विश्वकर्मा ने वेदिका ठाकुर को गोली मारी थी। गोली लगने से घायल वेदिका का अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा था। इस दौरान वेदिका ने पुलिस की पूछताछ में आरोपी के खिलाफ बयान भी दिया था। ईलाज के दौरान ही  26 जून को वेदिका ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 

वेदिका की मौत को लेकर भी विपक्ष ने मुद्दा उठाया था। स्थानीय नेताओं ने मृतका के परिजनों का साथ देते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की थी। वर्तमान में दिग्विजय सिंह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। जबलपुर पहुंचने पर उन्होंने ने मृतका के परिजनों से मुलाकात करते हुए इस पूरी घटना पर चर्चा करते हुए ठोस कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में आरेापी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए सभी जरूरी कार्रवाई कर ली है। 

  


Tags:    

Similar News