Digvijay Singh News : पीएम मोदी पर साधा दिग्विजय सिंह ने निशाना , बोले गांधी की विरासत को ढहाना शर्म की बात

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वाराणसी में स्थित सर्व सेवा संघ परिषद को ढहाने की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है ।;

Update: 2023-07-22 08:07 GMT

भोपाल । इस वर्ष  के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं ।  इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर है । उसी क्रम में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह( Digvijay Singh News)  ने वाराणसी में स्थित सर्व सेवा संघ परिषद को ढहाने की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi) को घेरा है । 

हुआ यह कि वाराणसी में स्थित  सर्व  सेवा संघ परिषद को ढहाने के लिए  उत्तर प्रदेश शासन का बुलडोजर पहुंचा है । इसके बाद प्रशासन के द्वारा परिषद को खाली करने को कहा गया है ।  ताकि उसको ध्वस्त किया जाए  । इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इस विरासत को ढहाने के खिलाफ गांधी समर्थकों ने मोर्चा खोल रखा है । वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह( Digvijay Singh News) ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा है कि यह देश के लिए शर्म की बात है । 

ट्विट कर क्या बोले दिग्विजय

वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह ने ट्विट कर कहा कि , 'गांधी विचार के विरासत वाली संस्था सर्व सेवा संघ, वाराणसी परिसर को बुलडोजर से रौंदने के लिए पुलिस पहुंच चुकी है। आप जहां हैं वहीं से सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराएं। आप जहां भी हो वहीं से स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए इस विरासत को बचाने का प्रयास कीजिए।'

देश और दुनिया के लिए शर्म की बात है 

पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी ( pm modi) पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मोदी जी दुनिया भर में जाकर गांधी के नामों पर राजनीति करना बंद कीजिए। देश और दुनिया के लिए शर्म की बात है कि जिस गांधी ने देश को आजादी दिलाई उसी देश में उनके विरासत पर आज वाराणसी में बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है।⁦'

Tags:    

Similar News