MP ELECTION 2023: जो सभी धर्मों का सम्मान करे, वही सनातन धर्म है', दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए समझाया सनातन धर्म की परिभाषा

उन्होंने कहा कि इस देश कांग्रेस व पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चल सकती है। बार-बार भाजपा अपने आपको सनातन धर्म का पालन करने वाला बताती है। सनातन धर्म वो है, जो सभी धर्मों का सम्मान करे। वही सनातन धर्म है।;

Update: 2023-11-06 04:07 GMT

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात चीत में पत्रकारों से सवाल पूछते हुए कहा मैं आपसे पूछना चाहता हूं, हमारे घरों में जब कोई धार्मिक आयोजन होता है, तो नारा क्या लगता है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, अधर्म का नाश हो और विश्व का कल्याण हो, यही सनातन धर्म है। सारंगपुर में सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने भितरघात को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कई बार भितरघात की शिकायतें आती है, वो नहीं होना चाहिए, विरोध करना है खुलकर विरोध करो, पीठे पीछे विरोध करना कायरता कहलाती है। साथ ही उन्होंने ईवीएम मशीन की गड़बड़ी को भी बताया।

Tags:    

Similar News