सिंधिया के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, साफ किया इंनकार
मध्यप्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है।;
Guna News : मध्यप्रदेश की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जब मीडिया ने दिग्विजय सिंह से गुना लोकसभा से सिंधिया के सामने चुनाव लड़ने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं अभी राज्यसभा सदस्य हूं, इसलिए चुनाव लड़ने की कोई जरूरत नहीं। लेकिन पार्टी जो कहेगी, मैं करूंगा, मेरी संसदीय सीट राजगढ़ है, गुना नहीं, पिछली बार मुझे भोपाल से चुनाव लड़ने को कहा गया था, इसलिए भोपाल से चुनाव लडा था।