dindori news : भगवान हनुमान की प्रतिमा पर आरोपियों ने चलाया लात, आक्रोशित हिन्दू समाज ने कलेक्टर से की मांग
dindori news : डिंडोरी। मध्य प्रदेश में धार्मिक भावना को आहत करने का मामला सामने आया है। जिस पर हिन्दू संगठन ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। मामले को लेकर हिन्दू समाज के लोगों द्वारा प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।;
dindori news : डिंडोरी। मध्य प्रदेश में धार्मिक (religious) भावना को आहत करने का मामला (case) सामने आया है। जिस पर हिन्दू संगठन (hindu community) ने उग्र आंदोलन (strike) शुरू (start) कर दिया है। मामले को लेकर हिन्दू समाज के लोगों द्वारा प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
प्रदेश के डिंडोरी जिले की यह घटना बातई जा रही है। जहां कुछ मुस्लिम युवकों ने भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर जानबूझ कर लात चलाया है। आरोपियों द्वारा किये गए इस कृत्य की घटना की निंदा करते हुए हिन्दू समाज को लोग एकत्रित हो गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं जहां पर मामले की जानकारी दी जा रही है।
आरोपी हिरासत में
मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के शारदा टेकरी के पास भगवान हनुमान का मंदिर है। जहां 2 आरोपी मुस्लिम लड़के पहुंचे थे हिन्दू भावना काे आहत करने के उद्देश्य से इन आरोपियों ने भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर जानबूझ कर लात चलाये। आरोपियों द्वारा किये गये इस कृत्य को देखकर स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
आरोपियों द्वारा किये गये इस कृत्य को बर्दास्त नहीं कर पाने के मामले में हिन्दू समाज के लाेगों ने जिला कलेक्ट्रर से मांग की है कि आरोपियों पर एनएसए की धाराएं लगाने के साथ ही आरोपियों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज की जाए। कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाने की स्थित में आक्रेाशित हिन्दू समाज के लोग धरने पर बैठ गये हैं। वहीं हिन्दू समाज के कुछ लोग विरोध करते हुए क्षेत्र की मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।