Flight From Indore: सूरत और राजकोट के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट 21 अगस्त से शुरू, यहां देखें शेड्यूल

: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी एयरलाइंस ने त्योहार को देखते हुए यात्रियों के हित में बड़ा फैसला किया गया है। जिसके तहत अब से सूरत और राजकोट के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है । बता दें कि यह सुविधा यात्रियों को 21 अगस्त से मिलना चालू हो जाएगा। जिसके लिए एयरलाइंस ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।;

Update: 2023-08-19 08:45 GMT

इंदौर : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी एयरलाइंस ने त्योहार को देखते हुए यात्रियों के हित में बड़ा फैसला किया गया है। जिसके तहत अब से सूरत और राजकोट के लिए इंदौर से डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है । बता दें कि यह सुविधा यात्रियों को 21 अगस्त से मिलना चालू हो जाएगा। जिसके लिए एयरलाइंस ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रियों का बचे का काफी समय

बता दें कि गुजरात से डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिलने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर व्यापारियों के लिए क्योकि गुजरात व्यापार के लिए उच्चतम जगह मानी जाती है। जिसको देखते हुए विमान कंपनी ने यह फैसला किया। इससे व्यापार के लिए गुजरात जाने वाले व्यापारियों को खास तौर पर फायदा होगा।

विमान कंपनी इंडिगो ने दोनों शहरों के लिए उड़ान सेवा की शुरू

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि कपड़े, हीरे, हार्डवेयर और अन्य मैन्युफेक्चरिंग उद्योग के कारण इंदौर और आसपास के कई व्यापारी इन दोनों शहरों में खरीदारी करने जाते हैं। सड़क मार्ग से जाने में 10 से 15 घंटे का समय लगता है। अब सीधी उड़ान शुरू होने से व्यापारी डेढ़ से दो घंटे में पहुंच जाएंगे। टूरिज्म की दृष्टि से भी दोनों शहर महत्वपूर्ण हैं। यह सुविधा इंडिगो कंपनी द्वारा दी जाएगी। जिसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

यह रहेगा समय

इंदौर से सूरत- फ्लाइट 6ई 7333 इंदौर से दोपहर 2.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 3.50 सूरत पहुंचेगी।

सूरत से इंदौर- फ्लाइट 6ई 7332 सूरत से शाम 7.55 बजे रवाना होगी और रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर-राजकोट - फ्लाइट 6ई 7436 इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 8.20 राजकोट पहुंचेगी।

MPPSC Exam 2021: 63 पदों के लिए वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 कल, 1700 परीक्षार्थी होंगे शामिल

MPPSC Exam 2021: 63 पदों के लिए वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 कल, 1700 परीक्षार्थी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें

राजकोट-इंदौर - फ्लाइट 6ई 7426 राजकोट से दोपहर 11.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News