झाबुआ : बैंक के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट मामले में खुलासा, 10 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद, सभी की उम्र 25 वर्ष से कम। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-22 12:46 GMT

झाबुआ। बैंक के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। रोचक बात यह है कि पकड़े गए सभी बदमाशों की उम्र 25 वर्ष से कम है। आरोपियों से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना है।

बीती 13 अगस्त को थांदला थाना क्षेत्र थांदला-लिमड़ी बायपास रोड़ पर 5 बाइक पर सवार 10 बदमाशों ने निजी बैंक के दो कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी गई थी। घटना के कुछ दिनों बाद आरोपियों ने रायपुरिया थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाई, जिसकी सूचना मुखबीर की मदद से पुलिस को लग गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।

घेराबंदी कर पकड़े गए बदमाशों से जब पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो आरोपियों ने कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात का करना कबूल किया। पकड़े गए बदमाशों में से 2 आरोपियों पर राजस्थान राज्य के कुषलगढ़ में लूट की वारदात के मामले दर्ज है। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पुछताछ कर रही। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।

बीती 13 अगस्त को निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से हुई लाखों की लूट मामले में थांदला पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई 3 लाख से अधिक की रकम बरामद की है। पुलिस ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किये गए हथियार भी जब्त किये हैं।  

Tags:    

Similar News