mp congress : कमलनाथ के निवास पर वचन पत्र समिति की बैठक में चर्चा जारी, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भोपाल आवास पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वचन पत्र समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ की अगुवाई वाली बैठक में समिति के अन्य सदस्य शामिल हैं। पार्टी की नीतियों को लेकर सभी नेताओं के बीच चर्चा की जा रही है।;
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kaml nath) के भोपाल (bhopal) आवास (residence) पर विधानसभा चुनाव (election) 2023 के लिए वचन पत्र (latters) समिति की बैठक (meeting) आयोजित की जा रही है। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ की अगुवाई वाली बैठक में समिति के अन्य सदस्य शामिल हैं। पार्टी की नीतियों को लेकर सभी नेताओं के बीच चर्चा की जा रही है।
विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वचन पत्र को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श करते हुए चर्चा की जा रही है। कमलनाथ ने पार्टी के वचन पत्र में नारी सम्मान योजना को शामिल करने, आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में 100 यूनिट तक बिजली के बिल की माफी, 200 यूनिट तक बिजली का बिल आधा करने के वादे को वचन पत्र में प्राथमिकता देने पर बल दिया है।
राजनीतिक दलों की तैयारियॉं
कांग्रेस की इस बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें। बता दें कि प्रदेश में चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा पूरा जोर लगा रही है। हर रोज राजनीतिक दलों द्वारा जनता से नये नये वादे किये जा रहे हैं।
प्रदेश में चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अब जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इन नेताओं द्वारा अलग अलग मुद्दों पर एक दूसरी पार्टियों के नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप आये दिन लगाये जा रहे हैं। चुनावों का समय जैसे जैसे नजदीक आता दिख रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी सिलसिले में कमलनाथ के निवास पर जररूी बैठक संचालित की जा रही है।