बिल्डर्स की धोखाधड़ी से परेशान लोगों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
राजधानी में सस्ते मकान और प्लॉट का झांसा देकर बिल्डर्स आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। हालात यह है कि कलेक्टर के यहां आए दिन दर्जनों शिकायतें बिल्डरों की आ रही ह। इन शिकायतों को लेकर एसडीएम जांच भी कर रहे है।;
प्लॉट, कब्जा और रजिस्ट्री को लेकर
भोपाल। राजधानी में सस्ते मकान और प्लॉट का झांसा देकर बिल्डर्स आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। हालात यह है कि कलेक्टर के यहां आए दिन दर्जनों शिकायतें बिल्डरों की आ रही ह। इन शिकायतों को लेकर एसडीएम जांच भी कर रहे है। लेकिन आम लोगों को यहां भी चक्कर काटना पड़ रहे है। तहसील दफ्तरों में ऐसे दर्जनों मामले पेंडिंग चल रहे है।
चौकसे नगर डीआईजी बंगला निवासी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने मेसर्स लक्ष्य रियलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष वर्मा और मनीष मोटवानी से ग्राम फंदा में अपने व पत्नी के नाम से पांच लाख 13 हजार 800 रुपये का प्लाट खरीदा था। बिल्डर ने रुपए लेने के बाद भी अब तक उन्हें प्लाट नहीं दिया है और न ही रुपए वापस कर रहे हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि बिल्डरों से खिलाफ आने वाली शिकायतों को टाइम लिमिट में निपटाया जा रहा है।
- बिल्डर ने बेच दिया गार्ड का रूम
सुरेंद्र प्लेस स्थित कालोनी में मेसर्स गिरिजा कालोनाइजर्स के खिलाफ व्यापारियों ने शिकायत की है कि बिल्डर ने सुरक्षा गार्ड के लिए बनाए गए रूम को बेच दिया है। जिसमें अब दुकान खोलकर व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दी है। इससे सुरेंद्र पैलेस के 500 से अधिक फ्लैट में रहने वाले रहवासियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।