PM Modi visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर विभिन्न मार्गों किया जायेगा डायवर्सन, यातायात का प्लान हो रहा तैयार
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तरह की तैयार जोरों पर है। 27 जून को उनका होने वाला यह दौरा प्रदेश भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी के इस दौरे पर भाजपा के कार्यकर्ता जहां पूरी तरह से उत्सुक हैं वहीं कांग्रेस सहित विरोधी दल इसे सरकार की नाकामी बता रहें हैं।;
भोपाल। भोपाल (bhopal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) के दौरे (visit) को लेकर सभी तरह की तैयार जोरों पर है। 27 जून को उनका होने वाला यह दौरा प्रदेश भाजपा (bjp) के लिए बेहद महत्वपूर्ण (important) माना जा रहा है। मोदी के इस दौरे पर भाजपा के कार्यकर्ता जहां पूरी तरह से उत्सुक हैं वहीं कांग्रेस सहित विरोधी दल इसे सरकार की नाकामी बता रहें हैं।
प्रधानमंत्री एक दिवसीय भोपाल दौरे पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर और लाल परेड ग्राउंड पर भाजपा के बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी संलग्नता से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। कार्यक्रम में बडी संख्या में मोदी के प्रशंककों के पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है।
ये मार्ग रहेंगे प्रभावित
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर शहर में मंगलवार 27 जून को यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। शहर के अलग अलग मार्गों पर आवागमन करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड सकता है। यातायात पुलिस शहर में कई का डायर्वसन कर यातायात को संचलित करेगी।
एमपीनगर, बोर्ड ऑफिस, सात नंबर मार्केट, दस नंबर मार्केट, न्यूमार्केट, जहांगीराबाद मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित हो सकता है। प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल से संबंधित व्यवस्थाएं स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बारिश का दौर होने से कार्यक्रम के समय बदलाव भी किये जाने की संभावना हो सकती है। शहर मेंं मार्गों के डायवर्सन को लेकर फिलहाल यातायात पुलिस द्वारा कोई सूचना अभीतक जारी नहीं की जा सकी है।