ऑपरेटर से छेड़छाड़, डॉक्टर गिरफ्तार, अश्लील मैसेज का भी खुलासा
ऑपरेटर ने लालबाग थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि 1 फरवरी को इंचार्ज डॉ. पाटिल ने वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे थे। पढ़िए पूरी खबर-;
बुरहानपुर। एमपी के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल में एक शर्मसार करने वाली घटना की खबर है। जिला अस्पताल में कार्य करने वाली महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर की शिकायत पर लालबाग थाना पुलिस ने जिला अस्पताल के टीबी इंचार्ज डॉ. सुनील पाटिल के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गिरफ्तारी के तुरंत बाद डॉक्टर की तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बहादरपुर निवासी युवती जिला अस्पताल के टीबी विभाग में अस्थायी कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उसी विभाग में लालबाग रोड निवासी आरोपी डॉ. सुनील पाटील इंचार्ज है।
ऑपरेटर ने लालबाग थाना पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि 1 फरवरी को इंचार्ज डॉ. पाटिल ने वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे थे। ऑपरेटर ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. पाटिल ने उससे विवाह करने और बुरी नीयत से छूने का भी प्रयास किया था।
मामले में यह भी सामने आ रहा है कि ऑपरेटर का पिछले कुछ माह का मानदेय रुका हुआ है। वह कई बार डॉ. पाटिल से मानदेय भुगतान करने की मांग कर चुकी है। मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने शाम को डॉ. पाटिल को थाने बुलाया।
पुलिस ने पूछताछ की और रात तक बयान दर्ज किए गए। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।