डॉक्टर ने सहायिका को मार डाला, क्लिनिक के पास गड्ढे में मिली लाश

लापता युवती के परिजनों ने कल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-20 12:41 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में डॉक्टर द्वारा सहायिका की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद डॉक्टर ने युवती को क्लीनिक के बगल में गड्ढे में दफन कर दिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना सिटी कोतवाली के धवारी इलाके की है, जहां डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने हेल्पर युवती भानू केवट का गला घोटकर हत्या कर दी और क्लीनिक के बगल में गड्ढे में दफन कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती 14 दिसंबर 2020 से लापता थी। लापता युवती भानू केवट के परिजनों ने कल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई।

मोबाइल की सीडीआर में लास्ट कॉल डॉक्टर की होने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद गड्ढा खोदकर लाश निकालने का काम जारी है। घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


Full View


Tags:    

Similar News