Fire in Satpura Bhawan : भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषणा आग से दस्तावेज जलकर खाक

Satpura Bhawan fire, Satpura Bhawan, Bhopal Satpura Bhawan fire, Bhopal fire, Satpura Bhawan fire, सतपुड़ा भवन में आग, सतपुड़ा भवन, भोपाल सतपुड़ा भवन, आग, भोपाल आग, सतपुड़ा भवन में लगी आग;

Update: 2023-06-12 12:54 GMT

Fire in Satpura Bhawan : राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना सामने आई है। सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के ऑफिस में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग में स्वास्थ्य विभाग की कई महत्वपूर्ण शाखाओं के दस्तावेज खाक हो गए हैं। 

आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड पहुंच गई हैं। आग को शांत करने की कोशिश की जा रही है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। 

पीसी शर्मा ने बोला हमला

सतपुड़ा भवन के स्‍वास्‍थ्‍य संचालनालय दफ्तर में आग लगने को लेकर भोपाल कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने फेसबुक पर आग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि किसी भी राज्य मे चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन मे अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई,गुनाह मिटा दिए गए ।। शिवराज जी और उनकी सरकार की,चला चली की बेला है।

Tags:    

Similar News