Heart Attack से बचना और 80 साल तक जीना है तो अपनाएं 80 मूल

हरिभूमि भोपाल समाचार: हर 15 मिनट में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है। यदि आप हार्ट अटैक से बचना चाहते है और 80 साल तक जीना चाहते है तो आपकों अपनी दिनचर्या में 80 मूल मंत्र अपनाएं। पढे़ं पूरी खबर...;

Update: 2023-05-08 01:23 GMT

हरिभूमि भोपाल समाचार: हर 15 मिनट में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है। यदि आप हार्ट अटैक से बचना चाहते है और 80 साल तक जीना चाहते है तो आपकों अपनी दिनचर्या में 80 मूल मंत्र अपनाएं। यह जानकारी रविवार को मेडिसिन अपडेट पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में डॉ मनोरिया ने दी। डॉ मनोरिया ने 80 का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कमर 80 सेमी, ब्लड शुगर 80 मिली ग्राम, हृदय की धड़कन 80 मिनट, अल्कोहल तीन दिन में 80 मिली से अधिक नहीं, सैर करना 80 मिनट, मुस्कुराएं 80 मिनट एक माह में और धूम्रपान करने वालो से दूरी 80 मीटर बनाकर आप हार्ट अटैक से बच सकते है। कोर्टयार्ड मेरिएट में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्डियालॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया और अपालो हॉस्पिटल के कॉर्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीसी रथ ने किया। मेडिसिन अपडेट सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में चिकित्सा जगत ने बहुत तरक्की की है। पूर्व में जो हृदय के वाल्व का ऑपरेशन कार्डियक सर्जन किया करते थे, वह अब ह्दय रोग विशेषज्ञ ही कर रहे है। सम्मेलन में दिल्ली से डॉ नवीन भमरी, हुबली से डॉ जीबी सत्तूर, डॉ माधुरी नागौरी, डॉ पीयूष मनोरिया, डॉ नर्मदा पटेल ने सम्मेलन में व्याख्यान दिया।

आईवीयूएस और ओसीटी पद्धतियां विशेषज्ञों की तीसरी आंख

मेडिसिन अपडेट सम्मेलन में डॉ पंकज मनोरिया ने कहा कि हार्ट अटैक में मरीजों की एंजियोप्लास्टी वर्तमान में इंट्रावेस्कुलर अल्ट्रासाउंड (आईवीयूएस ) एवं ऑप्टिकल कोहेरेन्स टोमोग्राफी (ओसीटी) के उपयोग करने से एक नये युग की शुरूआत हो गई है। यह दोनों पद्धतियां हृदय रोग विशेषज्ञों की तीसरी आंख बन गई हैं। इनके द्वारा यह आसानी से पता लगाया जाता है कि हृदय की धमनी में जिस स्टेंट का प्रत्यारोपण किया गया है वह सटीक तरीके से लगाया गया है यह नही।

Tags:    

Similar News