Bhopal metro : भोपाल शहरवासियों का सपना हुआ पूरा, जल्द पटरी पर दौड़ेगी मैट्रो

आज भोपाल में पहली मैट्रो ट्रेन उतरी है। बड़ी बड़ी क्रेनों की सहायता से इस तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन को सुभाष डिपो पर अनलोडिंग की गई है। इससे पहले इन सभी कोच की पूजा भी की गई।;

Update: 2023-09-18 06:36 GMT

भोपाल। आज का दिन भोपाल के लिए एक यादगार दिन है। आज भोपाल में पहली मैट्रो ट्रेन उतरी है। बड़ी बड़ी क्रेनों की सहायता से इस तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन को सुभाष डिपो पर अनलोडिंग की गई है। इससे पहले इन सभी कोच की पूजा भी की गई। इस ट्रेन का हर कोच हर 42 टन वजनी है।


Full View


तय किया 850 किलोमीटर की सफर

आखिर भोपाल मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक सप्ताह में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंचे हैं। आनंदनगर बायपास, भेल रायसेन रोड के रास्ते आधी रात को यह सुभाष डिपो पहुंचे। कुछ देर पूजा अर्चना करने के बाद कोच को अनलोड किया जाने लगा। आपको बता दें मेट्रो का ट्रायल रन 22 से 25 सितंबर तक होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान मेट्रो को सेफ्टी रन के लिए एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहने पर तीन कोच के रैक को सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किमी ऑरेंज लाइन पर चढ़ा दिया जाएगा। इस मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच ही होगा। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Tags:    

Similar News