खरीदी केंद्र पर नहीं रखा पीने का पानी, प्रबंधक सस्पेंड, वेयर हाउस ब्लेक लिस्टेड
दो दिन पहले तूमड़ा गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों का अधिक गेहूं तौलने के मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने समिति प्रबंधक मनोज माली को सस्पेंड कर दिया था। शुक्रवार को संभाग कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने जिले के गुनगा और धमर्रा केंद्र पर पहुंचे, धमर्रा केंद्र पर टेस्टिंग सर्वेयर गायब मिला, किसानों के लिए छाया का इंतजाम भी नहीं था, जबकि पीने का पानी भी नहीं मिला।;
संभाग कमिश्नर के धमर्रा केंद्र के निरीक्षण में मिली खामियां
भोपाल। दो दिन पहले तूमड़ा गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों का अधिक गेहूं तौलने के मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने समिति प्रबंधक मनोज माली को सस्पेंड कर दिया था। शुक्रवार को संभाग कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने जिले के गुनगा और धमर्रा केंद्र पर पहुंचे, धमर्रा केंद्र पर टेस्टिंग सर्वेयर गायब मिला, किसानों के लिए छाया का इंतजाम भी नहीं था, जबकि पीने का पानी भी नहीं मिला। वेयर हाउस पर भी कमियां मिलने के बाद कमिश्नर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार को प्रबंधक बंसल को निलंबित करने और मां हरसिद्धी वेयरहाउस को ब्लेक लिस्टेड करने की हिदायत दी।
संभाग कमिश्नर शुक्रवार को गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे, सबसे पहले वह बैरसिया के गुनगा खरीदी केंद्र पहुंचे, जहां इंतजाम ठीक मिलने के बाद वह धमर्रा केंद्र पहुंचे, जहां मां हरसिद्धि वेयरहाउस के निरीक्षण में खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए छाया की कोई व्यवस्था नहीं होने के अलावा पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। गोदाम पर आॅफिस के लिए कुर्सी, टेबिल, कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही समिति टेस्टिंग सर्वेयर भी गायब मिला। कमिश्नर ने वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने और समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए।
खेत में बाली बीनने वाली महिला से मिले कमिश्नर
संभाग कमिश्नर ने शुक्रवार को रायसेन जिले के गमाकर गांव में खेतों में गेंहू की बालियां बीनने वाली दो महिलाओं को देखकर गाड़ी रुकवाई। वह महिलाओं के पास गए और सरकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की। दिव्यांग विनीता अहिरवार ने बताया कि उनके परिवार के द्वारा गेंहू की बालियां बीन कर दिन भर में 20 से 25 किलो बालियां एकत्रित कर लेती है। सांची नगर पालिका के वार्ड तीन में रहने वाले दिव्यांग पति-पत्नी ने योजना के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करने की अपेक्षा जाहिर की। जिस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही।