Narmadapuram crime : पचमढ़ी में बेवजह ड्राइवर की पिटाई, बेसबॉल के बेट से तोड़ा हाथ

पचमढ़ी में कुछ पर्यटकों द्वारा पचमढ़ी के ही एक टैक्सी ड्राइवर को पीटे जाने की घटना सामने आयी। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसे पचमढ़ी के ही होटल इंद्रप्रस्थ समीप एक स्थान से कुछ पर्यटकों ने टैक्सी के साथ मटकुली गांव तक चलने को कहा।;

Update: 2023-09-30 12:31 GMT

रिपोर्ट सादिक अली

नर्मदापुरम। पचमढ़ी में कुछ पर्यटकों द्वारा पचमढ़ी के ही एक टैक्सी ड्राइवर को पीटे जाने की घटना सामने आयी। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसे पचमढ़ी के ही होटल इंद्रप्रस्थ समीप एक स्थान से कुछ पर्यटकों ने टैक्सी के साथ मटकुली गांव तक चलने को कहा। पर्यटकों ने कहा कि मटकुली के पास उनका एक वाहन खराब हो गया है जिसके लिए वह टैक्सी से वहां तक जाना चाहते हैं और वह इसके लिए ड्राइवर को दो हजार रुपए भी देंगे। पीड़ित ने बताया कि वह जब मटकुली के लिए निकला तो ग्राम पगारा के पास पर्यटकों ने बीच जंगल में गाड़ी रोकने के लिए कहा। ड्राइवर ने गाड़ी रोकने से मना किया एवं देंवा दर्शन के पास गाड़ी को रोका। तभी एकाएक पीछे से एक कार आई जिसमें से कुछ और पर्यटक बेसबॉल डंडों के साथ निकले और पचमढ़ी के टैक्सी ड्राइवर को मारने लगे। ड्राइवर के साथ मारपीट के अलावा पर्यटकों ने वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें कार की विंडशील्ड को तोड़ दिया गया, साथ ही ड्राइवर के मोबाइल को भी खाई में फेंक दिया गया। पीड़ित ने बताया कि सभी ने मिलकर काफी मारा-मारी की और पचमढ़ी जा रही एक बाइक को देखकर सभी आरोपी ड्राइवर को उसी हाल में छोड़ कार में बैठ भाग निकले।

अस्पताल में उपचार का अभाव

पीड़ित ड्राइवर को मारपीट के कारण काफी चोटें आई थी और अनुमान था कि उसका बांया हाथ टूट चुका है। आनन-फ़ानन में ड्राइवर के साथी उसको लेकर पचमढ़ी सामुदायिक अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल की हालत काफी दयनीय थी। पीड़ित के साथियों ने बताया कि वहां न डॉक्टर, न ही कोई स्टाफ मिला। इससे पीड़ित को प्राथमिक उपचार मिलने में भी काफी देर लगी।

दर्ज की एफआईआर

घटना पर सब इंस्पेक्टर शंकर लाल धुर्वे ने बताया कि प्रशांत उर्फ छोटू चौधरी निवासी दफाई मोहल्ला पचमढ़ी उम्र 29 साल के साथ कुछ पर्यटकों द्वारा मारपीट की गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिसमें आईपीसी की धारा 292, 323, 34, 506 के तहत मामला जांच में है। पीड़ित को मेडिकल के लिए पिपरिया भेजा जा चुका है।

Tags:    

Similar News