Mp weather :प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, 37 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, यहां जानें आपके शहर का हाल

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरदा, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंदसौर, रतलाम, हरदा, विदिशा और राजगढ़ में रविवार को तेज बारिश हुई।;

Update: 2023-09-25 13:38 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जलभराव की स्थति बनी हुई है। तो वही दूसरी तरफ बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 6 बांध के गेट खोले दिए है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिसको लेकर मौसम विंभाग ने अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के 37 जिलों में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

इसके साथ ही 27 और 29 सितंबर के बीच एक और मौसम तंत्र सक्रिय हो सकता है। इस कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फिर तेज बारिश होने का अनुमान है। वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो अगले हफ्ते प्रदेश में जोरदार बारिश करवा सकता है।

इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरदा, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और मंडला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंदसौर, रतलाम, हरदा, विदिशा और राजगढ़ में रविवार को तेज बारिश हुई।

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल और जबलपुर संभाग के जिलों सहित सिंगरौली, अनूपपुर, सागर, भोपाल, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर और उमरिया जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। 

Tags:    

Similar News