CM security break in Jabalpur : अभिमन्यु बना नशेड़ी, सीएम की सुरक्षा को चीरकर लगाया गले

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जिसे INH 24x7 न्यूज़ के कैमरे में कैद किया गया है।;

Update: 2023-09-23 06:01 GMT

जबलपुर। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जिसे INH 24x7 न्यूज़ के कैमरे में कैद किया गया है। नशा सीएम की सुरक्षा को भेदने का दम रख रहा है। दरअसल सीएम के कार से नीचे उतरते ही उन्हें एक नशे में धुत युवक ने गले लगा लिया था। जिसे मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड द्वारा तत्काल अलग किया गया।

हुआ दरअसल यह की कल रात सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के गोकलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। उनके आगमन पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो रखी थी। इनके ही बीच एक नशे में धुत युवक भी था। जो भीड़ में सबसे आगे खड़ा हुआ था। सीएम का कार आई गार्ड उतरे फिर जैसे ही सीएम कार से उतरे, नशेड़ी युवक ने एक पल भी न गंवाते हुए तुरंत उन्हें गले से लगा लिया। हालांकि मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्डों ने इस नशे में धुत युवक को तत्काल अलग कर दिया था। इसके बाद सीएम जन आशीर्वाद यात्रआ की ओर अग्रसर हो गए थे। 


Full View


Tags:    

Similar News