Chhatarpur News: पुलिसवालों की क्रूरता से कस्टडी में आरोपी की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी अमित सांघी एक्शन के बाद बमीठा थाने के 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है। जिसमे टीआई परशुराम डाबर,उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह यादव,आरक्षक धर्मेंद्र जाटव,आरक्षक हरिप्रकाश गर्ग का नाम शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरे मामले की न्यायिक (मजिस्ट्रेट) जांच होगी। वहीं, तत्कालीन एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल पर मामले में कार्रवाई हो सकती है।;
छतरपुर: मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों की क्रूरता की वजह से एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। आरोपी का नाम राजबहादुर सिंह है। जिसे लूट के आरोप में हिरासत में लिया गया था। लेकिन इस दौरान पुलिसवालों ने उसे इतना पीटा की आरोपी की थाने में मौत हो गई। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने चक्काजाम कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित सांघी ने कार्रवाई करते हुए बमीठा थाना प्रभारी परशुराम डाबर समेत कुल 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इन पुलिसकर्मियो को किया गया निलंबित
एसपी अमित सांघी एक्शन के बाद बमीठा थाने के 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है। जिसमे टीआई परशुराम डाबर,उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह यादव,आरक्षक धर्मेंद्र जाटव,आरक्षक हरिप्रकाश गर्ग का नाम शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरे मामले की न्यायिक (मजिस्ट्रेट) जांच होगी। वहीं, तत्कालीन एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल पर मामले में कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के लूट के आरोपी बमारी निवासी की ग्वालियर में जेल कस्टडी में इलाज के दौरान मौत हुई थी ,एक और अन्य आरोपी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे सतना में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों बमीठा थाना पुलिस ने लूट सहित तीन मामलों का खुलासा करते हुए थाना क्षेत्र के बमारी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय राजबहादुर सिंह को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक को 5 अगस्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। 7 अगस्त को जेल में इस युवक की तबीयत खराब हुई जिसके कारण उसे जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रेफर करना पड़ा। 10 अगस्त को ग्वालियर में इस युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने 11 अगस्त को शव लेने से इनकार कर बमारी तिराहे पर जाम लगा दिया था।