कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन के चलते कल भारत माता डिपो चौराहा से रोशनपुरा तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार 13 मार्च को भारत माता (डिपो चौराहा) से रोशनपुरा तक प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इस मार्ग पर आम जनता के सुगम यातायात को देखते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन तैयार किया गया है। राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान भारता माता चौराहा, रंगमहल चौराहा, अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर अत्यधिक यातायात का दबाव रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि प्रदर्शन के दौरान इस मार्ग पर जाने के बजाए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
इस प्रकार होगी वैकल्पिक व्यवस्था
- प्रदर्शन के चलते भदभदा चौराहा, भारत माता चौराहा से जवाहर चौक और रोशनपुरा की तरफ आवागमन करने वाले वाहन नेहरू नगर चौराहा, मैनिट चौराहा, माता मंदिर, पीएण्डटी चौराहा, टीटी क्रास होकर आना-जाना करेंगे।
- इसी प्रकार जहांगीराबाद, पालीटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड की तरफ आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा से स्मार्ट रोड कर आना-जाना करेंगे।
- रोशनपुरा चौराहे से भारत माता चौराहा, रंगमहल चौराहा तथा अटल पथ की तरफ यातायात अधिक रहेगा, इसलिए सभी प्रकार के लोक परिवहन, मालवाहक, भारी और व्यावसायिक वाहन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे। सामान्य दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।