डंपर और बाइक में भीषण टक्कर, पिता-पुत्र की मौत महिला की हालत गंभीर
गिट्टी से भरे डंपर के टायरों में दबने से दो की मौके पर ही मौत। पढ़िए पूरी खबर-;
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक गिट्टी से भरे डंपर और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो की मृत्यु हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि गिट्टी से भरे डंपर के टायरों में दबने से दो की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को मनावर चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम चिकली बमोरी रोड की है, जहां किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे तीन बाइक सवार हादसे के शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जो ग्राम बोरलाई तहसील मनावर के निवासी थे। मृतकों की शिनाख्त बिछड़ सिंह और सानू सिंह के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल महिला को मनावर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।