त्योहार सीजन में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, जबलपुर, मुंबई और यूपी जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द

बता दें कि पटरियों पर मरम्मत का काम होना है। जिसके चलते गाड़ियों के आगमन को रोक दिया है। इनमें लगभग 43 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें हैं तो वहीं 188 ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्हें आंशिक रूप से निरस्त और रूट में बदलाव किये गया है।;

Update: 2023-10-23 12:55 GMT

जबलपुर ; ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने जबलपुर, मुंबई और यूपी जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। फेस्टिवल सीजन में रेलवे द्वारा लिए गए इस फैसले के चलते यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ गई है। बता दें कि यह ट्रेनें 26 अक्टूबर से सात नवंबर तक रद्द रहेगी। तो वही अन्य ट्रेनों के रूट को भी बदल दिए गए है।

पटरियों के मरम्मत के चलते ट्रेनें की गई रद्द

बता दें कि पटरियों पर मरम्मत का काम होना है। जिसके चलते गाड़ियों के आगमन को रोक दिया है। इनमें लगभग 43 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें हैं तो वहीं 188 ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्हें आंशिक रूप से निरस्त और रूट में बदलाव किये गया है। इधर रेलवे ने त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने को छोड़ उल्टा गाड़ियों को रद्द कर दिया है। जिसकी वजह से दीपावली और छठ पर घर जाने वाले लोगों को ट्रेनों में सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेनें रहेगी रद्द

रेलवे ने इस बार तीन नवंबर से ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल, 27 और 31 अक्टूबर और 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, 28 अक्टूबर और 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, 28 अक्टूबर और 01 एवं 05 नवंबर की ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 27 अक्टूबर और 03 नवंबर की ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस को भी निरस्त किया गया है।




 


Tags:    

Similar News