बागेश्वर धाम के दरबार में कार्यक्रम के दौरान मंच पर युवक ने चढ़कर किया हंगामा
गुना में चल रहे 6 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन बीते बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के अंमित दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन किया गया। कथा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए।;
गुना: गुना में चल रहे 6 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का समापन बीते बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के अंमित दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन किया गया। कथा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने दरबार में लोगों की अर्ज़ियां और समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाषण के दौरान अचानक से मंच पर युवक ने चढ़कर हुंगामा शुरू कर दिया। मंच पर युवक ने चढ़ते हुए धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे हटाया गया।
लोगों को पागल कहकर किया संबोधित
दशहरा मैदान में चल रहे इस 6 दिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन करने के लिए पहुंचेन धीरेंद्र शास्त्री ने गुना वासियों को कथा सुनाई। कथा के दौरान उन्होने गुना के लोगों को पागल कहकर संबोधित किया। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि यहां के लोगों कि रामभक्ति अढ्भुत है, जिसे आगे ही बरकार रहना चाहिए। कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री को देर रात तक पहुंचना था, हालांकि किनही कारणों से वह वहां सुबह पहुंचे। पहुंचते ही उन्होने श्री लक्ष्मीनारायण महयज्ञ में आहुती दी। इसके बाद वह एक सेवादार के घर पहुंचे। केंट तक उन्होने जीप से यात्रा कि जिस दौरान सड़क पर मौजूद भीड़ ने उन पर पुष्पवर्षा कि।
कार्यक्रम में शामिल हुए 3 लाख लोग
भीषण गर्मी होने के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी भीड़ एंट्री गेट पर लगी रही। हालांकि सीमित जगह होने के चलते करीब 3 लाख लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सका। अर्जी सुनने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को माय डीयर कहकर संबोधित किया।इ सके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि हनुमान जी बहुत पावरफूल है। मंच पर से उन्होने समूहिक संवाद के दौरान कई बार ऐसा कुछ कहा जिससे चारों ओर ठहाके गूंजने लगे।
मां बीसभुजा देवी प्रोजेक्ट का लोकार्पण
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बजरंगगड़ स्थित माँ बीस भुजा देवी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ बीस भुजा देवी मंदिर का सुंदरिकरण करना।