बच्चों की यूनिफार्म से कमाई : राशि बांटने में 1.39 लाख की गड़बड़ी, CEO ने किया शिक्षक को निलंबित
ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में भी हुई कार्रवाई, 1,39,750 रुपये की पाई गई अनियमितता। पढ़िए पूरी खबर-;
कटनी। जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल ड्रेस के लिए वितरित किये जाने की राशि में गड़बड़ी करने वाले सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल से लगातार नदारद रहने और 1,39,750 रुपये की अनियमितता के मामले में कार्रवाई की है। सहायक अध्यापक विजय सिंह बरकड़े कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ थे। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने सहायक अध्यापक विजय सिंह बरकड़े को निलंबित कर दिया है। सहायक अध्यापक विजय सिंह बरकड़े पर आरोप है कि गणवेश के लिए 600 रूपये प्रति छात्र वितरित किया जाना था, जिसमें से 400 रूपये प्रति छात्र वितरित किया गया था।
हायक अध्यापक विजय सिंह बरकड़े पर आरोप है कि गणवेश के लिए 600 रूपये प्रति छात्र वितरित किया जाना था, जिसमें से 400 रूपये प्रति छात्र वितरित किया गया था। 86 छात्राओं को कम राशि दी गयी थी। इस मामले में जांच के बाद 1,39,750 रुपये की अनियमितता पाई गई। सीईओ ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं जांच के बाद राशि की रिकवरी की जाएगी।