Indore News : इंदौर में ईडी की कार्रवाई, भूमाफिया सुरेंद्र संघवी, मनीष सहारा और दीपक मद्दा के ठिकानों पर छापा

मध्यप्रदेश के इंदौर में उस समय हड़कंप मच गया जब ईडी ने जमीन घोटालों में शामिल भूमाफिया सुरेंन्द्र संघवी, मनीष सहारा और दीपक मद्दा के यहां छापा मार कार्रवाई की।;

Update: 2023-05-11 06:50 GMT

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में उस समय हड़कंप मच गया जब ईडी ने जमीन घोटालों में शामिल भूमाफिया सुरेंन्द्र संघवी, मनीष सहारा और दीपक मद्दा के यहां छापा मार कार्रवाई की।

जेल में सजा काट रहे दीपक मद्दे की कई संस्थानों और उनके पार्टनर रहे सुरेन्द्र संघवी और मनीष सहारा के ठिकानों पर ईडी अफसरों ने आज सुबह छापा मारा। बता दें कि पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने मद्दे समेत अन्य भूमाफियाओं की पूरी जानकारी ईडी को सौंपी थी। खबरों के अनुसार अब तीनों भूमाफियाओं पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। तीनों पर कालेधन का उपयोग और करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

पुलिस जवानों के साथ पहुंचे ED अधिकारी

जानकारी के अनुसार ED के अधिकारी आज सुबह दो गाडिय़ों से पुलिस के जवानों के साथ सुरेन्द्र संघवी के बंगले पर पहुंचे। जब ईडी उनके बंगले पर पहुंची थी उस दौरान संघवी और उनके भाई बाहर ही टहल रहे थे। ईडी अधिकारियों को देख संघवी चौंक उठे वही ईडी ने सुरेन्द्र संघवी को वारंट थमा दिया और बंगले के अंदल ले गए।

कलेक्टर मनीष सिंह ने किया था मामला दर्ज

आपको बता दें कि दो साल पहले तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सुरेन्द्र संघवी, दीपक मद्दे सहित अन्य भूमाफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यह भी बता दें कि बीते दिनों कल्पतरु गृह निर्माण संस्था में करीब 5 करोड़ रुपए की राशि अपने निजी खातों में जमा कर लेने के मामले में क्राइम ब्रांच ने मद्दे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। दीपक मद्दे अभी फिलहाल जेल में है।

जमीन हेराफेरी में फंसे सहारा

आपको बता दे कि संघवी और मद्दा डायमंड गृह निर्माण, कल्पतरु, पार्श्वनाथ, देवी अहिल्या समेत अन्य संस्थानों की जमीनों की हेरा फेरी में शामिल रहे है। वहीं दीपक मद्दे पर भी जमीन हड़पने का आरोप है। संघवी और सहारा ने खंडवा रोड पर प्रिंस मास्टर की 50 से 60 एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटी थी। वहीं रुचि सोया के मामले में भी पूर्व में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतें हुई थी। इंदौर में ईडी की अचानक छापामार कार्रवाई के बाद से रियल इस्टेट कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

Tags:    

Similar News