ED RAID NEWS : ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, आरोपी हिरासत में
ED RAID NEWS : इंदौर। मध्यप्रदेश में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ऑनलाइन सट्टे की जानकारी मिलने पर टीम ने रेड मारते हुए कुछ मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्त में आये आरोपी से ईडी के कर्मचारी पूछताछ कर रहे हैं।;
ED RAID NEWS : इंदौर। मध्यप्रदेश में ED की ताबड़तोड़ (Fast) कार्रवाई (Action) जारी है। ऑनलाइन (Online) सट्टे (betting) की जानकारी मिलने पर टीम ने रेड मारते हुए कुछ मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्त में आये आरोपी से ईडी के कर्मचारी पूछताछ कर रहे हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार महू के गुजरखेड़ा की देवपुरी कॉलोनी में E.D की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यहां बहुचर्चित सट्टा कांड व पिगडंबर निवासी सुजीत चौहान की हत्या के आरोपी लोकेश उर्फ राजा वर्मा के घर पर कार्रवाई की जा रही है। संबंधित दस्तावेजों की जांच करते हुए ईडी के विभागीय अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। राजा वर्मा इस क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे का बड़ा कारोबारी बताया जा रहा है।