वीडी शर्मा के पैतृक गांव पहुंचे डॉ. हिमांशु द्विवेदी, स्व. शर्मा को दी श्रद्धांजलि

हरिभूमि-INH प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के बीच काफी देर तक गहन चर्चा होती रही। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-09-24 08:42 GMT

मुरैना। हरिभूमि-INH प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी आज अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहों के सांसद वीडी शर्मा के दिवंगत पिता स्व. अमर सिंह शर्मा के शोकसभा में शामिल हुए।


डॉ. द्विवेदी ने स्व. शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद शर्मा परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उसके बाद डॉ. द्विवेदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के बीच काफी देर तक गहन चर्चा होती रही।


वहीं शाम  को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने स्व. शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिवार के साथ बातचीत की। शोक संवेदना व्यक्त की।

शोकसभा शर्मा परिवार के पैतृक ग्राम सुरजनपुर में थी, जहां कई गणमान्य नागरिक, राजनेता और बुद्धिजीवी पहुंचे थे। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के पिता अमर सिंह का शनिवार देर रात ग्वालियर में कोरोना से निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। संक्रमण के चलते उनका जयारोग्य के कोविड हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी में इलाज चल रहा था।

Tags:    

Similar News