बारिश का असर: तवा डेम के 9 गेट खुले, ट्रैक पर पानी आने से इटारसी से नागपुर रेल मार्ग बंद, औबेदुल्लागंज-नागपुर हाईवे भी बंद

मध्यप्रदेश के एक हिस्से में बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से नर्मदापुरम में तवा डेम के पहले 7 और इसके बाद 9 गेट खोलना पड़ गए। इटारसी से नागपुर रेल मार्ग में ट्रैक पर पानी आ गया, इसकी वजह से यह मार्ग लगभग 4 घंटे से बंद है। ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। बारिश का असर हाईवे पर भी पड़ रहा है। सुखतवा पुल के ऊपर से पानी निकलने के कारण औबेदुल्लागंज-नागपुर हाईवे भी बंद है। कई शहरों में जल भराव से लोगों को जीना दूभर है। आज भी आधे प्रदेश यानी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।;

Update: 2022-07-15 06:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के एक हिस्से में बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से नर्मदापुरम में तवा डेम के पहले 7 और इसके बाद 9 गेट खोलना पड़ गए। इटारसी से नागपुर रेल मार्ग में ट्रैक पर पानी आ गया, इसकी वजह से यह मार्ग लगभग 4 घंटे से बंद है। ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है। बारिश का असर हाईवे पर भी पड़ रहा है। सुखतवा पुल के ऊपर से पानी निकलने के कारण औबेदुल्लागंज-नागपुर हाईवे भी बंद है। कई शहरों में जल भराव से लोगों को जीना दूभर है। इटारसी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं और फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है।

कहीं सामान्य से ज्यादा पानी, कहीं सूखे के हालात

मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि कुछ हिस्सों में सूखे के हालात हैं। प्रदेश में अब तक इस सीजन में सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है। आमतौर पर साढ़े 10 इंच पानी गिरना था, लेकिन 12 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी आधे प्रदेश यानी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में जोरदार बारिश होगी। दूसरी तरफ प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल ऐसे अंचल हैं, जहां या तो सूखे के हालत हैं या सिर्फ हलकी बारिश ही हुई है।

Tags:    

Similar News