Election 2023 : आज केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक में होगा तारीखों का ऐलान

तय तो ये था की रविवार को छुट्टी वाले दिन केंद्रीय चुनाव आयोग औपचारिक रूप से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों की घोषणा करेगा;

Update: 2023-10-09 02:19 GMT

नई दिल्ली। तय तो ये था की रविवार को छुट्टी वाले दिन केंद्रीय चुनाव आयोग औपचारिक रूप से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनावों की घोषणा करेगा, मगर मुख्य चुनाव आयुक्त की तबीयत खराब होने की वजह से इसे टाल दिया गया। आयोग के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अब सोमवार को नवंबर, दिसंबर में संभावित चुनावों का एेलान किया जा सकता है। सभी चुनाव वाले राज्यों में केंद्रीय चुनाव आयोग के दौरे हो चुके हैं। तैयारियों का जायजा ले लिया गया है। राज्य चुनाव आयोगों द्वारा नए वोटर लिस्ट जारी कर दिए गए।केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश भर के 900 चुनावी ऑब्जर्वर को दिल्ली में बिठा कर उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए। बस अब औपचारिक ऐलान के बाद राज्यों में चुनाव अचार संहिता लगा दी जाएगी। कोई बड़े आधिकारिक फैसले कार्यवाहक सरकारें नहीं कर सकेंगी।

छग में दो चरणों में चुनाव के आसार, बाकी जगह एक चरण में

माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विस चुनाव करने की घोषणा हो सकती है। जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराया जा सकता है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही किसी भी सरकारी संपत्ति पर दीवार लेखन, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पेंटिंग को हटाने की कार्रवाई 24 घंटे, सार्वजनिक स्थल के लिए 48 घंटे और निजी संपत्ति पर 72 घंटे में एक्शन लेना होगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था और सुरक्षा की हर दिन आयोग को जानकारी देना होगा।

Tags:    

Similar News