चुनाव आयोग ने कमलनाथ को भेजा नोटिस, आइटम वाले बयान पर 48 घंटे में मांगा जवाब

मध्यप्रदेश उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान ने खलबली मचा दी है। जानकारी मिल रही है कि अब इसी मामले में चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा है। इसके लिए उन्हें 48 घंटे का वक्त दिया गया है।;

Update: 2020-10-21 14:24 GMT

मध्यप्रदेश उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान ने खलबली मचा दी है। जानकारी मिल रही है कि अब इसी मामले में चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा है। इसके लिए उन्हें 48 घंटे का वक्त दिया गया है।

ये है मामला

ग्वालियर की एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह दिया था। इसके बाद मध्यप्रदेश में सियासी बवाल मच गया। उन्होंने कहा था कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है।'

बता दें कि इस मामले में चुनाव आयोग ने भी कमलनाथ से जवाब देने को कहा है। इसके लिए कमलनाथ को 48 घंटे का वक्त दिया गया है। 

राहुल गांधी हुए थे नाराज

राहुल गांधी ने कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं है। मैं इस तरह की भाषा की को बढ़ावा नहीं दे सकता, चाहे ये किसी ने भी बोली हो। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

Tags:    

Similar News