निर्वाचन विभाग ने शुरु की विधानसभा चुनाव की तैयारी , आयोग की नई पहल मतदाता सूची में आएगी पारदर्शिता
मप्र में इसी साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है । विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारियां तेज कर दीं हैं।;
मप्र में इसी साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है । विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारियां तेज कर दीं हैं।इसी कड़ी में मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने के लिए निर्वाचन विभाग ने इस बार मतदाता सूची को पढ़े जाने फैसला किया है। इस विषय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार इस तरह की पहल की जा रही है।
2 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया को बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर इस बार मतदाता सूची का वाचन करेंगे। साथ में बीएलओ भी मौजूद रहेंगे 3 से 10 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया की एक घर में अगर 6 लोगों से अधिक मतदाता हैं तो उनका भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा।वहीं 2 अगस्त को प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किए जायेंगे और इस पर निर्वाचन आयोग की टीम भी काम करेगी।
वह नए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में जोड़ें
अनुपम राजन ने आगे बताया कि जो मतदाता 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। अनुपम राजन ने बताया कि इस बार जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह नए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में जोड़ें।चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई और अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था पर चर्चा हुई।