भोपाल में अतिक्रमण हटाने गए अमले को लात घूसों से पीटा, अतिक्रमण प्रभारी के साथ झूमाझटकी, पुलिस ने दो को पकड़ा, शेष की तलाश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार की सुबह नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले पर हमला हो गया। अमला न्यू मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने अमले पर हमला कर लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के साथ भी झूमाझटकी की गई। मामला टीटी नगर थाने की पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष की तलाश जारी है।;

Update: 2022-08-20 10:16 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार की सुबह नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले पर हमला हो गया। अमला न्यू मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने अमले पर हमला कर लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के साथ भी झूमाझटकी की गई। मामला टीटी नगर थाने की पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष की तलाश जारी है। हमला करने वालों में रिकॉर्डशुदा बदमाश भी शामिल हैं।

निगम अमले ने ही दो को पकड़ पुलिस को सौंपा

शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में फुटपॉथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई करने पहुंची थी। तभी अलताफ पिता बन्ने खां, आजाद और उसके अन्य साथियों ने गाली-गलौन करना शुरू कर दी। इस पर प्रभारी शाकिब ने रोका तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए झूमाझटकी की। इस बीच कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू हो गई। इससे शाकिब समेत कई कर्मचारियों को चोंट लगी हैं। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया, अलताफ, आजाद और उसके अन्य साथियों ने हमला किया। बाद अमले ने ही दो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।



Tags:    

Similar News