NARSINGPUR ; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई ! 25 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बता दें कि रिश्वतखोरी का ताजा मामला जनपद पंचायत साईखेड़ा के ग्राम पंचायत अंजदा का है। जहां रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने संरपच से पंचायत का काम कराने के एवज 25 हजार रुपए मांगे थे। सरपंच ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी।;

Update: 2023-10-17 15:41 GMT

नरसिंहपुर; मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार धार पकड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लोकायुक्त को हाल ही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां घूसखोर रोजगार सहायक अधिकारी को रिश्वत लेते पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ की जा रही है। फरयादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया।

इस एवज में मांगी थी घूस

बता दें कि रिश्वतखोरी का ताजा मामला जनपद पंचायत साईखेड़ा के ग्राम पंचायत अंजदा का है। जहां रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने संरपच से पंचायत का काम कराने के एवज 25 हजार रुपए मांगे थे। सरपंच ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, साथ ही आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News