Gwalior News: कौन कर रहा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम का गलत इस्तेमाल, भड़के मंत्री जी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में तोष रेस्टोरेंट में हुई तोड़फोड़ और मारपीट मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे का नाम जुड़ने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गुस्सा फूट पड़ा। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है।;

Update: 2023-06-13 13:19 GMT

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में तोष रेस्टोरेंट में हुई तोड़फोड़ और मारपीट मामले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे का नाम जुड़ने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गुस्सा फूट पड़ा। मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है।

दरअसल, पुलिस रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। तभी वहां लग्जरी कार से एक युवक आया और खुद को ऊर्जा मंत्री का बेटा रिपुदमन सिंह तोमर बताने लगा। वही बदमाश युवक पुलिस के सामने ही सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर ले गया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

भड़के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा इस मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई है। उन्होंने कहा- कोई आदमी नाम इस्तेमाल करके यह कहे मैं, फलाने को फोन करके मैं ऐसा करा दूंगा। इसको मैं नहीं रोक सकता। प्रशासन को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। साजिश करने वाले धीरे- धीरे बेनकाब होंगे। मैंने पुलिस अधीक्षक को कहा है जो भी नाम का दुरुपयोग कर रहा है जो भी दोषी उसके खिलाफ कार्रवाई हो।

Tags:    

Similar News