इंजीनियरिंग और फार्मेसी की परीक्षा 24 अगस्त से, परीक्षा ना देने वाले स्टूडेंट को दोबारा मिलेगा मौका
17 अगस्त से शुरु होंगी नियमित ऑनलाइन कक्षाएं। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने सोमवार को बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) और बी फार्मेसी की सैद्धांतिक परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होंगी। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की सभी सैद्धांतिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होगी।
विशेष परीक्षा का भी होगा आयोजन
बीई परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेंगी। वहीं बी फार्मेसी की सैद्धांतिक परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 4 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक चलेंगी। इसी तरह डिप्लोमा की सैद्धांतिक परीक्षाएं 27 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक और डिप्लोमा की प्रायोगिक परीक्षाएं 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक चलेंगी। जो छात्र इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा उसके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जाएगा। यह विशेष परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेंगी।
17 अगस्त से शुरु होंगी नियमित ऑनलाइन कक्षाएं
सेमेस्टर 3, 5 एवं 7 तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त से एवं सत्र 2020-21 में नवीन प्रवेश प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए 15 अक्टूबर से प्रारंभ की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सेमेस्टर 2 और 7 तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया चल रही है।