UJJAIN NEWS; आधार से होगी गरबा में एंट्री, फिल्मी गाने सहित इन चीज़ो पर रहेगा BAN, बजरंग दल ने 12 थानों में सौंपा ज्ञापन
नवरात्र को लेकर उज्जैन में हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा शहर के 12 थानों में आयोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे संगठन द्वारा यह मांग कि गई है कि समस्त आयोजन समितियों को परमिशन देने से पहले यह स्पष्ट बता दें कि जितने भी लोग गरबा पंडाल में आए उनकी आईडी चेक की जाए और सभी के मस्तक पर तिलक लगाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।;
उज्जैन ; मां दुर्गा के नौ दिवसीय पर्व का आगमन 15 अक्टूबर से होने वाला है। जिसको लेकर शहर में तैयारी शुरू कर दी गई है। नवरात्रोत्सव के दौरान शहर में कई सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव मंडलों के साथ ही निजी आयोजकों द्वारा गरबा और दांडिया उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें अक्सर महिलाओं और युवतिया द्वारा बडी संख्या में हिस्सा लिया जाता है। जिसको देखते हुए कार्यकर्म स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। इसके साथ ही इस बार भी गरबा महोत्सव में आधार कार्ड दिखाकर गरबा पंडाल में प्रदेश दिया जाएगा। साथ ही माथे पर तिलक लगाना भी अनिवार्य किया गया है।
12 थानों में हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन
बता दें कि नवरात्र को लेकर उज्जैन में हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा शहर के 12 थानों में आयोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे संगठन द्वारा यह मांग कि गई है कि समस्त आयोजन समितियों को परमिशन देने से पहले यह स्पष्ट बता दें कि जितने भी लोग गरबा पंडाल में आए उनकी आईडी चेक की जाए और सभी के मस्तक पर तिलक लगाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।
प्रदेश द्वार पर गोमूत्र छिड़का कर दिया जाएगा प्रवेश
इसके साथ ही प्रवेश दवार पर गोमूत्र छिड़का जाए। साथ ही ड्रेस कोड जारी किया जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल में धार्मिक गानों पर ही गरबा करवाया जाए और फिल्मी गाने पर पूरी तरह प्रतिबंद लगाया जाए। बता दें कि पिछले साल भी लव जिहाद के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए गरबा महोत्सव में आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया था। ताकि लव जिहाद के मामलों को रोका जा सके।
बजरंग दल ने सुरक्षा को लेकर कही ये बात
मांगों को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी ऐसा देखा गया था कि कुछ सामाजिक तत्व अपनी आइडेंटिटी छिपाकर गरबा पंडाल में बहन बेटियों की फोटो खींच रहे थे। जिस पर हम लोगों ने आपत्ति उठाई थी। कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर हमने समस्त 12 थानों पर ज्ञापन दिया है और सनातन धर्म को बचाने के लिए अपनी मांग रखी है। बता दें कि नवरात्री 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो कि 24 अक्टूबर तक रहेगा।