बिजली कंपनी के सहायक इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू का छापा: आय से अधिक संपत्ति का हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश आर्थिक अपरोध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा अवैध कमाई करने वाले अफसरों के खिलाफ छापे की कार्रवाई लगातार जारी है। अब बालाघाट के मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक इंजीनियर दया शंर प्रजापति के घर छापे की कार्रवाई हुई है। इस दौरान करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो की जबलपुर की टीम ने आज सुबह साढ़े 6 बजे ही छापे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।;

Update: 2022-08-05 05:35 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश आर्थिक अपरोध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) द्वारा अवैध कमाई करने वाले अफसरों के खिलाफ छापे की कार्रवाई लगातार जारी है। अब बालाघाट के मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक इंजीनियर दया शंर प्रजापति के घर छापे की कार्रवाई हुई है। इस दौरान करोड़ों रुपए की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है। ब्यूरो की जबलपुर की टीम ने आज सुबह साढ़े 6 बजे ही छापे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

ईओडब्ल्यू टीम की जांच जारी

ब्यूरो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सहायक इंजीनियर के यहां अभी तक बालाघाट में 4 आलीशान मकान की जानकारी मिली है। इनका क्षेत्रफल 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट और 2560 वर्ग फीट है। वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 वर्ग फीट के 2 प्लाट, ग्राम बूढ़ी में 5 प्लाट, ग्राम गायखुर्दी में 1 और बालाघाट 5 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं। वाहनों में एक कार और 3 मोटरसाइकिल मिली हैं। ईओडब्ल्यू की टीम अभी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News